बांग्लादेश की सेना और यूनुस सरकार में टकराव? आर्मी ने दी सफाई

बांग्लादेश की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के साथ पूर्ण एकजुटता की बात की. सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मां और सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच कोई मतभेद नहीं है. ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाज़िम-उद-दौला ने मीडिया की अफवाहों को खारिज किया.

Advertisement
बांग्लादेश की सेना ने कहा सरकार के साथ हर कदम पर एकजुट हैं बांग्लादेश की सेना ने कहा सरकार के साथ हर कदम पर एकजुट हैं

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

बांग्लादेश की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मां और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार के साथ हर कदम पर सेना एकजुट है. सरकार और सेना में तालमेल बना हुआ है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सेना पूरा सहयोग कर रही है. सरकार से कोई मतभेद नहीं, सभी मोर्चों पर मिलकर काम हो रहा है. 

Advertisement

सेना मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस

सेना मुख्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाज़िम-उद-दौला ने कहा कि सेना और सरकार मिलकर काम कर रही है. दोनों एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम कर रहे हैं. देश की संप्रभुता दोनों की जिम्मेदारी है. दोनों को इसे साथ मिलकर आगे बढ़ाना है. 

मीडिया में चल रहे अटकलों को किया खारिज

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद ने मीडिया में चल रहे वाकर और यूनुस के बीच मतभेदों के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और सेना के बीच कोई टकराव नहीं चल रहा है. दोनों मिलकर देश के प्रगति के लिए काम कर रहे हैं. ऐसा कहना गलत होगा कि दोनों पक्षों के बीच कोई दरार है. 

अगर कभी टकराव या मतभेद या असहमति हो भी जाता है तो परिवार की तरह इसे सुलझा लिया जाता है. 

Advertisement

कॉरिडोर मुद्दे पर क्या बोले ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद?

ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद ने कहा कि कॉरिडोर का मुद्दा बेहद ही सेंसिटिव है. इस बारे में कई तरह की चर्चाएं हुई हैं, जिससे ग़लतफ़हमी हो रही है. जब मैंने बांग्लादेश-म्यांमार सीमा मुद्दे पर बात की, तो मैंने कभी कॉरिडोर शब्द नहीं कहा. मैंने आपको बताया कि यह एक अलग मुद्दा है. कॉरिडोर एक अलग मुद्दा है. इसका बॉर्डर मूवमेंट और उनके द्वारा ले जाए जाने वाले हथियारों से कोई लेना-देना नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement