12 की उम्र में पहला आंदोलन, मंत्री बनने के बाद पिता से मुलाकात...ऑस्ट्रेलिया के नए PM एंथनी अल्बनीज की दिलचस्प कहानी

Australian PM Anthony Albanese: ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की जिंदगी की कहानी एकदम फिल्मी है. खास बात यह है कि उनहें 14 साल की उम्र तक तो यह भी नहीं पता था कि जिस पिता को वो मृत समझ रहे हैं वे जिंदा हैं.

Advertisement
एंथनी अल्बनीज (फोटो- एजेंसी) एंथनी अल्बनीज (फोटो- एजेंसी)

aajtak.in

  • कैनबरा,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • सिंगल पैरेंट चाइल्ड हैं एंथनी अल्बनीज
  • ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ एंथनी का जन्म

ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री का नाम सामने आ चुका है. स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को चुनाव हराने वाले लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) अब ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. सिंगल पैरेंट चाइल्ड और अपनी मां के इकलौते बेटे एंथनी के जीवन की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. 

एंथनी को बचपन से यह बताया गया कि उनके पिता की कार हादसे में मौत हो चुकी है. और 14 साल की उम्र तक वे इस बात को ही सच मानते रहे. एंथनी का जीवन आर्थिक तंगी में गुजरा. महज 12 साल की उम्र में वे पहले राजनीतिक आंदोलन से जुड़ गए. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के बारे में...

Advertisement

मां ने कहा झूठ- हादसे में पिता की मौत

दो मार्च 1963 को एंथनी अल्बनीज का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के निकट कैंपरडाउन में रूढ़ीवादी कैथोलिक ईसाई परिवार में हुआ. पैदा होने के बाद उन्होंने सिर्फ मां को अपने पास पाया. पिता के बारे में पूछने पर उन्हें आयरिश-ऑस्ट्रेलियाई मूल की मां ने बताया कि उनके इटली मूल के पिता कार्लो अल्बनीज (Carlo Albanese) की शादी के कुछ समय बाद ही एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. 

जीत के बाद अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीज.

मां को मिलती थी विकलांगता पेंशन

उनकी परवरिश आर्थिक तंगी के माहौल में हुई. उनकी मां को विकलांगता के चलते पेंशन मिलती थी. इससे ही एंथनी का पालन-पोषण हुआ. एंथनी जब 14 साल के थे तो उनकी मां को पेंशन के लिए अमान्य घोषित कर दिया गया. बदहाल आर्थिक हालत के बीच उन्होंने एंथनी को बताया कि उनके पिता की मौत नहीं हुई, बल्कि वे जिंदा है. उनकी मां की पिता के साथ कभी शादी ही नहीं हुई. एंथनी पर नाजायज होने का ठप्पा न लगे इसलिए उनसे ये बात छुपाई गई.

Advertisement

क्रूज में हुई थी मां और पिता की मुलाकात

मां ने एंथनी को बताया कि उनके पिता कार्लो क्रूज शिप के मैनेजर थे. दोनों की मुलाकात 1962 में विदेशी यात्रा के दौरान हुई. सात महीने तक एशिया और ब्रिटेन की यात्रा के बाद उनकी मां वापस सिडनी आ गईं. इस दौरान वे 4 महीने की गर्भवती हो चुकी थीं. इस बात का जिक्र एंथोनी ने अपनी बायोग्रीफी में भी किया है. मां की भावनाओं का खयाल रखते हुए अल्बनीज ने मां के जिंदा रहते कभी पिता को नहीं खोजा. 2002 में मां की मौत के बाद उनकी पिता से मुलाकात हुई.

एंथनी अल्बनीज लेबर पार्टी से चुनाव जीते हैं. उनका चुनाव प्रचार काफी जोरशोर से किया गया था.

छोटी उम्र में किया सफल आंदोलन का संचालन

ऑस्ट्रेलिया के परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री बनने के बाद एंथनी एक बैठक में शामिल होने इटली गए. यहां पहली बार उनकी अपने पिता से उनके गृहनगर बैरेटा में मुलाकात हुई. एक-दूसरे से मिलकर दोनों बेहद खुश हुए. एंथनी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत महज 12 साल की उम्र में ही कर ली थी. तब स्थानीय परिषद ने सरकारी घरों का किराया बढ़ा दिया था. इलाके के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन कोई आगे आने तैयार नहीं था. परिषद सभी के घर बेचने की योजना बना रही थी. लेकिन इस बीच ही एंथनी ने फैसले के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया. बाद में परिषद को अपनी योजना रद्द करनी पड़ी.

Advertisement

कार हादसे में बाल-बाल बची जान

अल्बनीज की कार की पिछले साल जनवरी में सिडनी में टक्कर हो गई थी. 17 साल के एक लड़के ने अपनी रेंजर रोवर से एंथनी की छोटी सी टोयोटा कार में टक्कर मारी थी. वे मानकर चल रहे थे कि इस हादसे में उनकी मृत्यु हो जाएगी. दुर्घटना के बाद अल्बनीज को अस्पताल में एक रात बितानी पड़ी थी. 

अपनी जीत के बाद जब एंथनी लोगों के बीच पहुंचे तो उनके हाथ में एक कुत्ता था.

पर्यावरण को लेकर सकारात्मक नजरिया

अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग संस्कृतियों को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर ऑस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धता जाहिर की है. स्कॉट मॉरिसन ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन का लक्ष्य 2030 तक 28 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा था. जिसे एंथी ने बढ़ाकर 43 फीसदी कर दिया है. मंगलवार को QUAD की बैठक होने वाली है.

मॉरिसन और अल्बनीज के बीच था मुख्य मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुनाव में छह प्रत्याशी पीएम पद की रेस में थे लेकिन मुख्य मुकाबला मॉरिसन और अल्बनीज के बीच ही था. मॉरिसन 2019 के चुनाव में भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बता दें कि इस बार हुए चुनाव में क्लाइमेंट चेंज बड़ा मुद्दा रहा था. जंगलों में लगी आग और बाढ़ को लेकर मॉरिसन सरकार घिरती रही थी.

Advertisement

अब अल्बनीज क्वाड समिट के लिए टोक्यो जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अब क्वाड समिट के लिए टोक्यो जाएंगे. यहां वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ (Barry O’Farrell AO) ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 1991 और 2018 में भारत आ चुके हैं. 2018 में भारत आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का उन्होंने नेतृत्व किया था. इस दौरान उन्होंने आर्थिक, रणनीतिक संबंधों को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement