अमेरिका में डंप ट्रक से टकराने के बाद एमट्रैक ट्रेन पटरी से उतरी, हादसे में कई लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

कंपनी के बयान के अनुसार, ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. हादसे के बाद कंपनी ने कहा कि स्थानीय अधिकारी यात्रियों की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
अमेरिका में ट्रेन हुई डिरेल (फोटो- एएनआई) अमेरिका में ट्रेन हुई डिरेल (फोटो- एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST
  • अमेरिका में एमट्रैक ट्रेन पटरी से उतरी
  • हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल

अमेरिका के मिसौरी में सोमवार को डंप ट्रक से टकराने के बाद एक एमट्रैक ट्रेन पटरी से उतर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

एमट्रैक मीडिया सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर इस हादसे के बारे में जानकारी दी है. सेंटर ने लिखा, "27 जून को दोपहर 12:42 बजे सीटी, लॉस एंजिल्स से शिकागो तक जाने वाली साउथवेस्ट चीफ ट्रेन 4, BNSF ट्रैक पर पूर्व की ओर जाते समय एक ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद ट्रेन के 8 डिब्बे और 2 इंजन पटरी से उतर गए. यह हादसा मिसौरी के पास मेंडन में हुआ." 

Advertisement

ट्रेन में सवार थे 243 यात्री

कंपनी के बयान के अनुसार, ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. हादसे के बाद कंपनी ने कहा कि स्थानीय अधिकारी यात्रियों की मदद कर रहे हैं. कंपनी ने बताया, "इंसीडेंट रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है और हम अपने यात्रियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों की मदद के लिए घटनास्थल पर आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात कर रहे हैं." यात्रियों और कर्मचारियों की किसी भी तरह की मदद के लिए कंपनी की ओर से टोल-फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है.  

मौतों की संख्या की जानकारी नहीं

वहां मौजूद एम्बुलेंस सेवा के अधीक्षक एरिक मैकेंज़ी ने सीएनएन को बताया कि इस हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है. इसके अलावा मिसौरी स्टेट हाईवे पेट्रोल ट्रूप बी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी अभी भी मौतों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन एक डंप ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद ये हादसा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए एक स्कूल को प्राइमरी हेल्थ सेंटर में बदल दिया गया है. राज्य के गवर्नर माइक पार्सन ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement