अमेरिका में फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं. अब कैलिफोर्निया में फायरिंग का मामला सामने आय़ा है. गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारी फ्रैंक प्रीसीडो ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि शूटिंग लॉस एंजिल्स के पड़ोस में बेवर्ली क्रेस्ट में दोपहर 2:30 बजे के ठीक बाद हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 7 लोगों को गोली मारी गई है. इसमें चार लोग बार खड़े थे, जबकि तीन लोग एक गाड़ी में सवार थे. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि फायरिंग में मरने वालों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. घायलों का इलाज जारी है.
फ्रीसीडो ने कहा कि फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि इस फायरिंग के पीछे की वजह क्या है. पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है. कैलिफोर्निया में इस महीने ग्रुप फायरिंग की यह चौथी घटना है. एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पिछले साल यानी 2022 में 600 से ज्यादा ग्रुप फायरिंग की घटनाएं दर्ज की गई थीं.
ये भी देखे
aajtak.in