अमेरिका: केंचुकी में हाईवे पर गोलीबारी, कई लोग घायल, शूटर फरार

अमेरिका के केंचुकी में हाईवे के पास गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार को लेक्सिंगटन के दक्षिण में एक ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराज्यीय 75 हाईवे पर हुई है. 

Advertisement
अमेरिका: केंचुकी में हाईवे पर गोलीबारी. अमेरिका: केंचुकी में हाईवे पर गोलीबारी.

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

अमेरिका के केंचुकी में हाईवे के पास गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार को लेक्सिंगटन के दक्षिण में एक ग्रामीण क्षेत्र में इंटरस्टेट हाईवे 75 पर हुई है.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पर पोस्ट करके स्थानीय लोगों को चेतावनी देते हुए बताया कि इलाके में एक्टिव शूटर मौदूज है और उसने कई लोगों को गोली मार दी है. इसमें कहा गया कि इंटरस्टेट हाईवे को लंदन नाम के एक स्थानीय शहर से नौ मील साउथ में घेर लिया गया था.

Advertisement

माउंट वर्नोन फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को I-75 रूर्ट से दूर रहने की सलाह दी है. विभाग ने एक बयान भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि घटनास्थल पर “पुलिस और फायर कर्मियों की भारी मौजूदगी” “स्थिति से निपटने के लिए लगन से काम कर रही है.”

केंचुकी के गवर्नर एंडी बेशर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना पर अपनी संवेदनाएं जताते हुए लिखा, मुझे केंचुकी राज्य पुलिस और हमारे होमलैंड सुरक्षा कार्यालय से प्रारंभिक रिपोर्ट मिल रही हैं. हम दोनों मिलकर स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहे हैं और हर संभव तरीके से मदद प्रदान कर रहे हैं. कृपया इसमें शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement