इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों के खिलाफ कई हवाई हमले किए, जिनमें 50 आतंकियों को मार गिराया गया. इस हमले में हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर शामिल थे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों के खिलाफ कई हवाई हमले किए, जिनमें 50 आतंकियों को मार गिराया गया. इस हमले में हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर शामिल थे. सोमवार को IAF ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की नासिर यूनिट, बदर यूनिट, अज़ीज़ यूनिट पर हमले किए.

कई साल से थी तैयारी
कई साल से हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट ने दक्षिणी लेबनान में अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और कमांड सेंटर का एक बड़ा नेटवर्क बनाया है, जिसका उद्देश्य युद्ध के दौरान IDF सैनिकों पर हमला करना और उत्तरी इजरायल में समुदायों के खिलाफ हमले की योजनाओं को बनाना शामिल है.

Advertisement

खुफिया निदेशालय के रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने और उन संचालकों और कमांडरों को खत्म करने के लिए कई हमले किए जो साइट पर मौजूद थे और इजरायल के खिलाफ हमले कर रहे थे. ये हमले दक्षिणी लेबनान में IDF की ताकत और उत्तरी इजरायल में सुरक्षा स्थिति को बदलने की दिशा में एक और कदम है.

कई यूनिट तबाह किए
IDF के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अजीज यूनिट के 50, नासिर यूनिट के 30 और बदर यूनिट के 5 ठिकानों पर हमला किया गया. इसके अलावा, राडवान फोर्सेज और हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के करीब 10 ठिकानों के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में मध्यम दूरी की रॉकेट यूनिट के करीब 30 ठिकानों को भी निशाना बनाया गया.

अनुमान है कि इस हमले में हिज्बुल्लाह के 50 आतंकवादी मारे गए, जिनमें अहमद हसन नज़ल, हुसैन तलाल कमाल, ग़जर क्षेत्र का प्रमुख, मूसा दीब बरकत, ग़जर क्षेत्र का निवर्तमान प्रमुख, महमूद मुस करनिब, ग़जर क्षेत्र का संचालन प्रमुख, अली अहमद इस्माइल, बिंट जेबिल क्षेत्र का तोपखाने का कमांडर और अब्दुल्ला अली दकिक, ग़जर क्षेत्र के तोपखाने का कमांडर शामिल है. बात दें कि हिज्बुल्लाह ने एक अंडरग्राउंड सुरंग बनाया था जो इजरायली क्षेत्र में लगभग 10 मीटर तक अंदर तक आ गयी थी. IDF सैनिकों को सुरंग में हथियार, विस्फोटक उपकरण और टैंक रोधी मिसाइलें मिली हैं.

Advertisement

IDF ने दिया बयान
IDF ने एक बयान में कहा, हमने लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ अपनी जमीनी और हवाई हमले जारी रखे हैं. हम इस संगठन पर हमला करने, इसकी सैन्य क्षमताओं, विशेष रूप से रणनीतिक क्षमताओं को कम करने और नष्ट करने और सीमा के पास के गांवों में बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो उत्तर के निवासियों के लिए खतरा हैं.

हमने हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के साउथ फ्रंट के दर्जनों अंडरग्राउंड कमांड सेंटर्स पर हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया, जिसमें दक्षिण में इजरायल के खिलाफ लड़ाई में शामिल कई जिम्मेदार कमांडर शामिल थे.

इजरायल ने सीरिया पर किया हमला
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने हमला किया है, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये हमला एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया था, जहां ईरान के क्रांतिकारी गार्ड और हिज्बुल्लाह के नेता अक्सर आते हैं. इसके साथ ही इमारत के पास खड़ी एक गाड़ी को भी निशाना बनाया गया था. वहीं लेबनानी "अल-मायादीन" नेटवर्क ने बताया कि हमला एक ऐसे क्षेत्र में किया गया था, जिसमें कई आवासीय टॉवर शामिल हैं, और यह बाजार के पास स्थित है.

Advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक सीरिया के दमिश्क में रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर इजरायली हमला किया गया है. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिम में मेजाह उपनगर में एक रिहायशी इमारत को टारगेट किया गया है, ये हमला इजरायल ने किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement