'सरकार गिरने के बाद बाहर भेजे गए थे लड़ाकू हेलिकॉप्टर', अफगानिस्तान को लेकर खुलासा

अफगानिस्तान में सरकार के गिरने के बाद दर्जनों हेलिकॉप्टर और अन्य सैन्य सामान को बाहर भेजा गया था. तालिबान की सरकार अब कुछ देशों से अपने इस सामान को वापस लाने की कोशिश में है.

Advertisement
अफगानिस्तान से बाहर भेजे गए थे हथियार (फाइल फोटो: PTI) अफगानिस्तान से बाहर भेजे गए थे हथियार (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • अफगानिस्तान को लेकर खुलासा
  • सैन्य सामान भेजा गया था बाहर

अफगानिस्तान में तालिबान अपनी सरकार चलाने में जुटा है और एक बार फिर देश को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच तालिबान की सरकार द्वारा जानकारी दी गई है कि उनके मुल्क के कई एयरक्राफ्ट और सैन्य सामान को देश से बाहर ले जाया गया था. तालिबान की सरकार अब इन सामानों को वापस लाने की कोशिश में है. 

Advertisement

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के मुताबिक, तालिबान सरकार के कल्चरल मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. एक वीडियो में दर्शाया गया है कि अफगानिस्तान की वायुसेना के हेलिकॉप्टर उजबेकिस्तान में हैं, साथ ही कई रेंजर ट्रक और अन्य सामान ईरान में मौजूद हैं.

ये सब पुरानी सरकार के वक्त हुआ था, अब तालिबान की सरकार को ईरान की ओर से कई सैन्य हार्डवेयर वापस भी मिल गए हैं. लेकिन तालिबान ने ये साफ नहीं बताया है कि कैसे ये सब बाहर चला गया. 

'अब हथियार वापस लाने का वक्त'

अब जब इस बात का खुलासा हुआ है, तब अफगानिस्तान के कई सांसदों, सैन्य अफसरों ने डिमांड की है कि हमारे देश के हथियार, एयरक्राफ्ट तुरंत वापस दिए जाने चाहिए. अफगानिस्तान के सांसद सैयद अहमद सिलाब का कहना है कि अशरफ गनी की सरकार गिरने के बाद दर्जनों हेलिकॉप्टर, हमवीस देश से बाहर भेजे गए थे, जिन्हें वापस लाने का वक्त आ गया है. 

Advertisement

अफगानिस्तान के पास करीब 160 लड़ाकू हेलिकॉप्टर, 22 से ज्यादा हमवीस थे. हालांकि, ये पुरानी सरकार के वक्त का आंकड़ा है, ताजा आंकड़ा अलग भी हो सकता है. 

गौरतलब है कि तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा किए एक महीने से ज्यादा हो गया है. अब वह अपनी सरकार भी चला रहा है. अगस्त में तालिबान ने काबुल के राष्ट्रपति पैलेस पर कब्जा किया था, उस वक्त वहां से अशरफ गनी फरार होकर देश छोड़ गए थे. साथ ही अफगान सेना के कुछ लोग भी देश छोड़ गए थे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement