अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 20 लोगों की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र खोल्म के पास रहा. भूकंप से हुई तबाही में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. यह झटका 28 किलोमीटर गहराई में दर्ज हुआ, जबकि जर्मन एजेंसी GFZ ने इसे हिंदूकुश क्षेत्र में 10 किलोमीटर गहराई पर महसूस होने की बात कही.

Advertisement
एक दिन पहले भी अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. (Photo: Representational) एक दिन पहले भी अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • काबुल,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. अमेरिका की यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने यह जानकारी दी. शमसाद न्यूज के अनुसार, इस भूकंप से हुई तबाही में अब तक 20 लोगों की मौत हुई है. 100 से अधिक लोग जख्मी हैं.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोल्म के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में करीब 22 किलोमीटर दूर था. इसकी गहराई 28 किलोमीटर बताई गई.

Advertisement

एक दिन पहले भी आया था भूकंप
 
यह भूकंप सोमवार तड़के 12:59 बजे (स्थानीय समय) आया. इससे पहले जर्मनी के जियोसाइंस रिसर्च सेंटर (GFZ) ने जानकारी दी कि हिंदूकुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस हुआ. एक दिन पहले भी इसी इलाके में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. यह शनिवार देर रात आया था, जिसकी जानकारी यूरोपीय मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने दी थी.

भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहा है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहा है. 31 अगस्त 2025 को पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की जान चली गई थी, जिसकी पुष्टि तालिबान शासन ने की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement