अफगानिस्तान-पाकिस्तान में जंग शुरू! तालिबान आर्मी ने PAK एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, 19 सैनिक मारे

अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाकिस्तानी सैनिक और तीन अफगान नागरिक मारे गए. यह झड़पें खोस्त और पक्तिया प्रांतों में जारी हैं. सीमा पर लड़ाई, पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद शुरू हुई, जिसमें 51 लोग मारे गए थे.

Advertisement
तालिबान आर्मी तालिबान आर्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मानो जंग छिड़ गई है. यहां तालिबान आर्मी और पाकिस्तानी सेना सीमा पर आमने सामने है. तालिबान की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हो गई है, और तीन आम नागरिक भी मारे गए हैं. अफगानी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. टकराव अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त और पक्तिया प्रांतों में हो रहा है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, अफगान सीमा बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग के हवाले कर दिया और पक्तिया प्रांत के डंड-ए-पतन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया. स्थानीय मीडिया ने सूत्र के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा डंड-ए-पतन जिले में दागे गए मोर्टार शेल की वजह से तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सीरिया और अफगानिस्तान- दोनों मुल्कों में रूस-अमेरिका छोड़ गए हथियारों का जखीरा, कौन हो सकता है ज्यादा घातक?

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में की थी एयर स्ट्राइक

यह टकराव मंगलवार की रात पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद हुआ, जिसमें कमोबेश 51 लोग मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. मसलन, पाकिस्तान सेना का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान में आतंकी हमले किए जाते हैं और तालिबान से इसे काबू करने की अपील की गई थी.

Advertisement

पाकिस्तान में टीटीपी करता है आतंकी हमले

पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. पाकिस्तान सरकार का मानना है इस वजह से टीटीपी को मजबूती मिली है. TTP, पाकिस्तान में एक इस्लामी अमीरात स्थापित करना चाहता है, जैसे उसके साथी संगठन ने काबुल में किया है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक, 46 लोगों की मौत, तालिबान ने पाकिस्तान पर लगाया आरोप

पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले!

इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान में 2023 में आतंकवादी हमलों से मरने वालों की संख्या में 2022 की तुलना में 56 फीसदी बढ़ गई, जिसमें 1,500 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें 500 सुरक्षा कर्मी शामिल थे. इस्लामाबाद द्वारा काबुल शासन पर सीमापार आतंकवाद का आरोप लगाने के बाद अफगान तालिबान और पाकिस्तान की सरकार के बीच संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement