पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. मजूमदार ने अभिषेक बनर्जी के कथित बयान पर कहा, 'अभिषेक बेनर्जी और ममता बेनर्जी कोशिश कर रही है कि बंगाल में भंडालिजम शुरू हो.' उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी CAA को लेकर झूठ फैला रही है और अतीत की तरह हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है, जैसा मुर्शिदाबाद में ट्रेन जलाने के दौरान हुआ था.