पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर टीएमसी और चुनाव आयोग के बीच चर्चा जारी है. आज टीएमसी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की. इस दौरान टीएमसी सांसदों ने चुनाव आयोग के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट की. टीएमसी का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग से पांच महत्वपूर्ण सवाल पूछे जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है.