पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण व्यापक तबाही हुई है. अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. सैकड़ों पर्यटक सड़कों पर फंसे हुए हैं, कई गांव अलग-थलग पड़ गए हैं. सड़कें टूट गई हैं और घर मलबे में बदल गए हैं. मुख्यमंत्री उत्तरी बंगाल का दौरा करेंगी और प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगी.