केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल देने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना हो रही है. TMC प्रवक्ता संजय शर्मा ने इस सवाल पर कहा है कि जांच एजेंसियों को राजनीतिक मामलों में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. यह बयान राजनीतिक विवादों को और भड़का सकता है. इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जांच एजेंसियों की निष्पक्षता को बनाये रखना देश के लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है.