पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में शुभेंदु अधिकारी के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन हुआ. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. पुलिस अधीक्षक से मिलने जा रहे शुभेंदु अधिकारी के काफिले को रोका गया. इस दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. शुभेंदु अधिकारी के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और उन पर पत्थर फेंके गए.