पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता के एक गर्ल्स हॉस्टल में कथित छेड़छाड़ मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हॉस्टल की वार्डन के पति ने कथित तौर पर गर्ल्स हॉस्टल में चार नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ कई बार छेड़छाड़ की. कथित घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के केओरापुकुर इलाके में हुई है.
दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के हरिदेवपुर में सेंट स्टीफंस स्कूल के हॉस्टल में सैकड़ों छात्राएं रहती हैं. नियम के मुताबिक, छात्रावास की वार्डन सहित सभी कर्मचारी महिलाएं हैं लेकिन फिर भी छेड़छाड़ की यह घटना कैसे हुई? सूत्रों का दावा है कि छात्रावास की महिला वार्डन की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है.तब से उसका पति अक्सर हॉस्टल आता था और रात भर उसके साथ रहता था. आरोप है कि वह मिशन अथॉरिटी को बताए बिना वार्डन के साथ हॉस्टल में रहता था.
रविवार को मिलने आते हैं पैरेंट्स
एक अभिभावक का कहना है, "यह किसी भी गर्ल्स हॉस्टल के नियमों के खिलाफ है. किसी भी पुरुष को अथॉरिटी की लीगल परमिशन के बिना किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में रात भर रुकने की छूट नहीं है." आरोप है कि कुछ दिन पहले वार्डन के पति ने पहले एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया और फिर उसने हॉस्टल में तीन अन्य छात्राओं के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न किया.
दोनों ही घटनाओं का खुलासा रविवार को हुआ. हर रविवार को अभिभावकों को हॉस्टल में अपनी छात्राओं से मिलने की छूट होती है. इस बार, जब अभिभावक अपनी छात्राओं से मिलने हॉस्टल पहुंचे, तो सभी पीड़ित छात्राओं ने अपने अभिभावकों को पूरी बात बताई. इसके बाद स्कूल के सभी अभिभावकों को इस घटना की जानकारी मिली. बाद में उन्होंने हरिदेवपुर थाने में जाकर पूरी बात बताई और लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इस बीच, महिला वार्डन, सेंट स्टीफंस स्कूल की एक टीचर और अथॉरिटी से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हॉस्टल अथॉरिटी से जुड़े और लोगों से पूछताछ कर रही है. हॉस्टल के सामने तनाव का माहौल है और हरिदेवपुर थाने के सामने छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा है.
यह भी पढ़ें: छात्रावास में फांसी से लटकी मिली IIT खड़गपुर की छात्रा, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया, "रविवार शाम को, रेवरेंड दीपेंदु प्रमाणिक ने एक घटना की जानकारी दी. वे सेंट पॉल चर्च के फादर हैं और इसमें लड़कियों का एक हॉस्टल है. रविवार को माता-पिता के आने का दिना था और पांच नाबालिग लड़कियों के अभिभावकों ने बताया कि अगस्त 2024 के महीने में किसी वक्त सुप्रवत डोलुई नाम के एक शख्स जो सुप्रिया सिंह नाम की महिला मेट्रन का पति है, अपनी पत्नी के साथ रहता है और ऐसे में उसने कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की."
बाद में यह भी पता चला कि, बिस्वनाथ सिल नाम का एक प्राइवेट इंग्लिश टीचर और सोवन मंडल नाम के एक शख्स ने भी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने के बाद, POCSO अधिनियम की धारा 10/17 और B.N.S. की धारा 74/54, 64/62 के तहत केस दर्ज किया गया है.
सूत्र का दावा है कि पूरी घटना जानने के बाद फादर और स्कूल के हेड ऑफिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, "सीनियर महिला अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़ितों की जांच की गई. पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से भी संपर्क किया और पीड़ितों को उनके माता-पिता को सौंपने का आदेश दिया, जिन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ घर भेज दिया गया है."
यह भी पढ़ें: स्कूल में छात्रा से कर रहा था छेड़छाड़, किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी टीचर गिरफ्तार
पुलिस सूत्र ने आगे बताया कि सुप्रिया सिंह, सोवन मंडल और विश्वनाथ सिल नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी और महिला मैट्रन के पति सुप्रोवत डोलुई को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले में जांच जारी है, हमारी टीम उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
राजेश साहा