कूच बिहार जिले के मेखलीगंज इलाके में 11 साल की एक नाबालिग बच्ची से कथित बलात्कार के मामले में 60 साल के एनामुल मियां को गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इस घटना के बाद इलाके में भारी गुस्सा फैल गया. स्थानीय लोग सख्त सजा की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. जमालदाहा पुलिस चौकी के सामने सड़क जाम की गई और टायर जलाए गए. हालात संभालने के दौरान मेखलीगंज थाने के थाना प्रभारी मोहम्मद शाहबाज़ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के आरोप में दो स्कूल टीचर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 9 लोग निर्दोष हैं. 26 जनवरी को जब TMC विधायक पार्थेश अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे, तो नाराज़ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी की दोपहर बच्ची नदी के पास घास लेने गई थी, तभी उसके बुजुर्ग पड़ोसी ने धारदार हथियार दिखाकर उसे धमकाया और उसके साथ जबरदस्ती की. पास की एक महिला ने यह देखा और बच्ची को बचाकर घर पहुंचाया.
पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी की धमकियों की वजह से वे तुरंत पुलिस में शिकायत नहीं कर पाए. मामला 24 जनवरी की शाम तब सामने आया, जब पड़ोसी और स्थानीय लोग परिवार के समर्थन में आगे आए. उसी शाम जमालदाहा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पर जमा हो गए. प्रदर्शन के दौरान सड़कें बंद की गईं और टायर जलाए गए, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. हालात काबू में करने के लिए मेखलीगंज थाने से बड़ी पुलिस टीम मौके पर भेजी गई और 9 लोगों को हिरासत में लिया गया.
aajtak.in