कोलकाता: आरजी कर हॉस्पिटल में प्रोटेस्ट साइट पर मिला लावारिस बैग, खोलने पर मिले कपड़े और पानी की बोतल

कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां प्रदर्शनकारी रेजिडेंट डॉक्टरों के धरना स्थल के पास एक लावारिस बैग रखा मिला है. जब इस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें पानी की बोतल और कुछ कपड़े मिले.

Advertisement
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के बाहर मिला लावारिस बैग. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के बाहर मिला लावारिस बैग.

ऋत्तिक मंडल

  • कोलकाता,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास एक संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई. ये बैग विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाए गए प्रदर्शनकारियों के विरोध मंच के पास मिला. सूचना के बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया. बैग खोलकर जब उसकी जांच की गई तो उसमें पानी की बोतल और कुछ कपड़े मिले. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग यहां किसने रखा है.

Advertisement

बता दें कि रेजिडेंट-डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की वारदात के बाद कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच भी चल रही है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

कब चर्चा में आया आरजी कर अस्पताल?

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से 9 अगस्त को 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. उसके शरीर से कपड़े गायब थे. खून बह रहा था. शरीर पर चोटों के निशान थे. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी बढ़ गई थी और वे हड़ताल पर चले गए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है.

सेमिनार हॉल चली गई थी लेडी डॉक्टर

Advertisement

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर की उम्र 31 साल थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था. इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई थी.

पुलिस का सिविक वॉलंटियर था आरोपी

संजय रॉय नाम का आरोपी पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और लेडी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement