आख़िरकार काफ़ी जद्दोजहद के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में नया अध्यक्ष लगभग तय कर लिया है. राजधानी दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ शमिक भट्टाचार्य की मुलाक़ात के बाद अब उन्हें पश्चिम बंगाल बीजेपी का नया अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
आज होगा नामांकन, कल होगी घोषणा
कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आज नामांकन का दौर चल रहा है और गुरुवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी.
सुकांत मजूमदार का कार्यकाल समाप्त
अभी तक पश्चिम बंगाल बीजेपी की कमान सुकांत मजूमदार के हाथ में थी, जिनका कार्यकाल पिछले साल ही ख़त्म हो गया था. मजूमदार केंद्र में राज्य शिक्षा मंत्री के पद पर भी हैं.
2026 विधानसभा चुनावों की चुनौती
हालांकि नए अध्यक्ष के लिए आने वाले दिन काफ़ी चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि 2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में एक सवाल यह भी उत्पन्न हो रहा है कि इतना चुनौतिपूर्ण साल होने के बावजूद शमिक भट्टाचार्य को पार्टी ने कमान क्यों सौंपने का फ़ैसला लिया.
यह भी पढ़ें: 'छोटी घटना पर ऐसे रोते हैं जैसे प्रलय आ गया', बयान पर बवाल के बाद अब आई बंगाल के मंत्री की सफाई
छवि, निष्ठा और अनुभव ने दिलाई कमान
पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ शमिक भट्टाचार्य को पार्टी के प्रति उनकी वफ़ादारी, बंगाली भद्रलोक की उनकी छवि, बंगाली साहित्य और संस्कृति का ज्ञान और बंगाल बीजेपी की कथित खेमेबाज़ी से अलग इमेज की वजह से ही बंगाल बीजेपी की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया है.
2014 में बने पहले विधायक
शमिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बेहद पुराने नेताओं में से एक हैं. शमिक भट्टाचार्य 2014 में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के पहले और इकलौते विधायक चुने गए थे, जिन्होंने टीएमसी को सीधी लड़ाई में बग़ैर किसी दूसरी पार्टी के सहयोग से हराया था.
उन्होंने बसीरहाट दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद 2016 में शमिक इसी सीट से टीएमसी से चुनाव हार गए थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उस दौरान और उसके बाद भी टीएमसी की ओर से शमिक को बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल होने का खुला प्रस्ताव था. लेकिन शमिक ने बीजेपी नहीं छोड़ी और पार्टी के वफ़ादार कार्यकर्ता के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.
चार दशक पुराना नाता
मूलतः हावड़ा ज़िले के निवासी शमिक भट्टाचार्य पिछले 40 सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे.
1985 में शमिक भट्टाचार्य का सफ़र बीजेपी के साथ शुरू हुआ और शमिक भट्टाचार्य ने इस दौरान पार्टी के पोस्टर दीवार में चिपकाने से लेकर पार्टी द्वारा दी गई हर ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया.
बंगाल बीजेपी का भद्रलोक चेहरा
शमिक भट्टाचार्य को बीजेपी का बंगाली भद्रलोक माना जाता है और बंगाल में बीजेपी को काफ़ी दिनों से ऐसे चेहरे की तलाश थी जो बंगाली साहित्य संस्कृति से भली-भांति परिचित हो. शमिक को सुवक्ता के तौर पर भी जाना जाता है और किसी भी विषय पर घंटों बोलने की क्षमता भी रखते हैं.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना, हिमाचल और उत्तराखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष घोषित, MP और बंगाल में भी जल्द चेहरे होंगे तय
राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता की भूमिका
शमिक को 2024 में पार्टी ने राज्यसभा का सांसद व प्रवक्ता का पद भी दिया और हाल के दिनों में शमिक को दिल्ली में काफ़ी प्रमुखता भी मिल रही है.
अन्य दावेदार भी चर्चा में
हालांकि शमिक भट्टाचार्य के अलावा शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, लॉकेट चटर्जी और दिलीप घोष जैसे नामों की भी चर्चा है, लेकिन अभी तक बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष बनने की दौड़ में शमिक सबसे आगे चल रहे हैं.
अनुपम मिश्रा