मुर्शिदाबाद में लगातार दूसरे दिन बम विस्फोट, दो दिनों में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार सुबह रेजिनगर थाना अंतर्गत चेतियानी इलाके में बम बांधते समय विस्फोट हुआ, जिसमें उसमान विश्वास नामक शख्स की मौत हो गई. यह धमाका शुक्रवार को डोमकल में हुई महिला की मौत के बाद दूसरी घटना है.

Advertisement
पुलिस ने तलाशी अभियान में कई बम बरामद किए हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. (Photo: ITG) पुलिस ने तलाशी अभियान में कई बम बरामद किए हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. (Photo: ITG)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर बम धमाकों से दहशत में है. शनिवार सुबह रेजिनगर थाना अंतर्गत चेतियानी इलाके में बम बांधते समय अचानक विस्फोट हो गया. इस धमाके में उसमान विश्वास नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. 

बम धमाकों से पूरे इलाके में तनाव
 
घटना सुबह के समय हुई और धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब शुक्रवार को ही डोमकल में देसी बम फटने से एक महिला की मौत हो गई थी. 

Advertisement

तलाशी अभियान में पुलिस को मिले कई बम

महज चौबीस घंटे के भीतर एक और बम धमाका होने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सूचना मिलते ही रेजिनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान मौके से कई बम बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement