फर्जी पहचान पत्र के जरिए बना रहा था भारतीय नागरिक, कोलकाता में आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता के इको पार्क क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध प्रवासियों के लिए फर्जी पहचान पत्र बना रहा था. रहड़ा पुलिस ने घुनी पंचायत क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा. पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज और उपकरण जब्त किए हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

कोलकाता के इको पार्क क्षेत्र से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध प्रवासियों के लिए फर्जी पहचान पत्र बनाने के काम में संलिप्त था. यह गिरफ्तारी रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के घुनी पंचायत क्षेत्र से की गई. आरोपी को रहड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने पकड़ा, जो इस गुप्त गतिविधि की जांच कर रही थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से अवैध प्रवासियों को पहचान पत्र उपलब्ध करवा रहा था, जिससे वो भारत में रहकर विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकें. 

Advertisement

इसके बदले आरोपी उनसे अच्छी-खासी रकम वसूल करता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि घुनी क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, जिसके आधार पर दबिश दी गई और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

जांच के दौरान आरोपी के पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनर भी जब्त किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज तैयार करने में किया जाता था. पुलिस को शक है कि आरोपी के संपर्क में कई और लोग भी हैं, जो इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं.

रहड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है, और इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस पूरे मामले से यह संकेत मिलता है कि अवैध प्रवासियों की पहचान बदलकर उन्हें देश में बसाने का संगठित प्रयास हो रहा है. पुलिस ने इस अपराध को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला माना है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement