ममता बनर्जी ने बदला ब्रिटिशकालीन 'शॉर्ट स्ट्रीट' का नाम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सेंट्रल कोलकाता में ब्रिटिश काल की 'शॉर्ट स्ट्रीट' का नाम बदलकर 16वीं सदी के कैथोलिक मिशनरी सेंट फ्रांसिस जेवियर के नाम पर सेंट फ्रांसिस जेवियर सरानी रखने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सेंट फ्रांसिस जेवियर को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने शॉर्ट स्ट्रीट का नाम बदलने का फैसला किया है.'

Advertisement
सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सेंट्रल कोलकाता में ब्रिटिश काल की 'शॉर्ट स्ट्रीट' का नाम बदलकर 16वीं सदी के कैथोलिक मिशनरी सेंट फ्रांसिस जेवियर के नाम पर सेंट फ्रांसिस जेवियर सरानी रखने की घोषणा की है. सीएम ने ये घोषणा सेंट जेवियर्स कॉलेज में आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान की है. 

बनर्जी ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में आयोजित क्रिसमस समारोह में बोलते हुए सड़क का नाम बदलकर 'सेंट फ्रांसिस जेवियर सरानी' रखने की घोषणा की. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सेंट फ्रांसिस जेवियर को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने शॉर्ट स्ट्रीट का नाम बदलने का फैसला किया है. लोग उन्हें उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेंगे.'

मैं खुद में मानती हूं भाग्यशाली: CM

सीएम ने गोवा के बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस में सेंट फ्रांसिस जेवियर के पार्थिव शरीर को देखने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मैंने गोवा में (बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस में) उनका पार्थिव शरीर देखा है. आज मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं यह घोषणा कर सकी.'

सेंट फ्रांसिस जेवियर ने सोसाइटी ऑफ जीसस की सह-स्थापना की और पुर्तगाली साम्राज्य के प्रतिनिधि के रूप में 16वीं शताब्दी में जापान में पहले ईसाई मिशन का नेतृत्व किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement