पिनाकी का हाथ थामे डांस करते दिखीं महुआ मोइत्रा... न्यूली मैरिड कपल की प्यार भरी केमिस्ट्री, VIDEO

टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने शादी कर ली है. अब दोनों के डांस करने का वीडियो सामने आया है. महुआ ने वीडियो को वॉट्सऐप के स्टेटस पर अपडेट किया है, उसमें वो पति पिनाकी का हाथ थामे हैं और डांस कर रही हैं. दोनों के बीच डांस स्टेप्स में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

Advertisement
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा विवाह के बंधन में बंध गए. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा विवाह के बंधन में बंध गए.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा की शादी चर्चा में है. अब न्यूली मैरिड कपल के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह वीडियो खुद महुआ ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर अपडेट किया है. इसमें वे अपने पति पिनाकी मिश्रा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो की खूबसूरती और सादगी ने समर्थकों के दिलों को छू लिया है.

Advertisement

वीडियो में महुआ पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. वहीं, पिनाकी मिश्रा भी सधे कदमों से अपनी जीवनसंगिनी का साथ देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग इस डांस के जरिए झलकती है.

वीडियो में डांस करते दिख रहा न्यूली मैरिज कपल

वीडियो में देखा जा सकता है कि महुआ मोइत्रा अपने पति पिनाकी मिश्रा का हाथ थामे हैं और डांस कर रही हैं. दोनों के डांस स्टेप्स में बेहतरीन तालमेल दिखाई देता है. नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे की आंखों में खोया हुआ नजर आ रहा है. जिस गाने पर दोनों थिरक रहे हैं, वह है- 'रात के हमसफर, थक के घर को चले...' जिसे मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने आवाज दी है. 

3 मई को रचाई शादी

Advertisement

महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने 3 मई 2025 को जर्मनी के बर्लिन में शादी रचाई. यह शादी समारोह बेहद निजी रखा गया था. हालांकि, इसकी पहली झलक सोशल मीडिया के जरिए दुनिया तक पहुंच गई. महुआ ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें यह नवविवाहित जोड़ा शादी का केक काटता नजर आया था. पोस्ट के कैप्शन में महुआ ने लिखा था, प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. बहुत आभारी हूं.

शादी की तस्वीरों में महुआ ने हल्के पिंक और गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं. वहीं, पिनाकी मिश्रा सफेद कुर्ता-पायजामा में सहज और सादगी के साथ दिखे थे.

दो दिग्गज, दो प्रदेश...

50 वर्षीय महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से दो बार की सांसद हैं. जबकि 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे हैं. दोनों राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में दशकों का अनुभव रखते हैं. दोनों नेताओं की यह शादी देश की सियासी दुनिया में भी एक नई मिसाल बन गई है.

महुआ का राजनीतिक सफर

12 अक्टूबर 1974 को असम में जन्मी महुआ ने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी. राजनीति में उनकी एंट्री इंडियन यूथ कांग्रेस के जरिए हुई, लेकिन 2010 में उन्होंने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2019 में वे पहली बार लोकसभा पहुंचीं और 2024 में उन्होंने दोबारा जीत हासिल की.

Advertisement

2023 में महुआ का नाम एक बड़े विवाद में सामने आया, जब उन पर उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर गिफ्ट और कैश लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे. इसके चलते उन्हें संसद से निष्कासित भी किया गया. मगर 2024 में जनता ने उन्हें फिर से चुना और उन्होंने एक बार फिर संसद में वापसी की.

पिनाकी को राजनीति का लंबा अनुभव

23 अक्टूबर 1959 को ओडिशा के पुरी में जन्मे पिनाकी मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता और चार बार के सांसद हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाले पिनाकी ने 1996 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव जीता था. बाद में वे बीजू जनता दल में शामिल हो गए और 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी से चुने गए.

---- समाप्त ----
(वीडियो- तापस सेन गुप्ता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement