Kolkata: पहनावे और दाढ़ी देखकर प्रोफेसर ने छात्रों को कहा 'आतंकी', कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हंगामा

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिजन अधिकारी पर दो इंटर्न को उनके पहनावे और दाढ़ी के आधार पर 'आतंकी' कहने का आरोप लगा. छात्रों ने शिकायत की और विरोध दर्ज किया. जांच समिति बनी और प्रोफेसर ने माफी मांगी. छात्रों ने माफी स्वीकार की और प्रदर्शन वापस लिया. कॉलेज प्रशासन ने मामले को सुलझा लिया है.

Advertisement
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुआ बवाल कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुआ बवाल

राजेश साहा

  • कोलकाता ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कोलकाता मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिजन अधिकारी पर दो इंटर्न छात्रों को आतंकी कहने का आरोप लगा. आरोप है कि यह टिप्पणी उनके पहनावे और दाढ़ी देखकर की गई. छात्रों ने लिखित शिकायत कॉलेज प्रशासन को सौंपी.

मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अंजन अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया. समिति ने बुधवार को अपनी पहली बैठक की और गुरुवार को जांच आगे बढ़ाई गई. सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान प्रोफेसर बिजन अधिकारी ने यह बात स्वीकार की कि उन्होंने टिप्पणी की थी, लेकिन उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने इसे गलतफहमी बताया और माफी मांगी.

Advertisement

इंटर्न छात्रों को आतंकी कहने पर बवाल

इस मामले को लेकर छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था और प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. विरोध बढ़ने पर प्रशासन और उच्च अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद प्रोफेसर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली और कहा कि उन्होंने यह बात किसी नफरत की भावना से नहीं कही थी. उन्होंने आगे ऐसी कोई टिप्पणी न करने का वादा भी किया.

छात्रों ने लिखित शिकायत कॉलेज प्रशासन को सौंपी

प्रशासन की तरफ से बताया गया कि कॉलेज की 200 साल पुरानी प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों से बातचीत की गई. छात्रों और प्रोफेसर के बीच समझौता हो गया है और छात्र अब प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने सभी से मर्यादा बनाए रखने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement