पश्चिम बंगाल: हाथ मरोड़ा, गले पर मुक्का मारा, साथ ही दी रेप की धमकी, मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर पर होमगार्ड का हमला

पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया सरत चंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज में सोमवार शाम एक महिला जूनियर डॉक्टर पर ट्रैफिक होमगार्ड ने हमला किया. आरोपी ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी की, गाली दी और धमकी दी कि अगर वह बाहर निकली तो उसके साथ बलात्कार होगा. पुलिस ने आरोपी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
महिला जूनियर डॉक्टर पर हमला (Photo: Screengrab) महिला जूनियर डॉक्टर पर हमला (Photo: Screengrab)

बैधनाथ झा

  • हावड़ा,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया सरत चंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सोमवार शाम एक महिला जूनियर डॉक्टर पर ट्रैफिक होमगार्ड ने हमला किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उलुबेड़िया ट्रैफिक गार्ड का होमगार्ड शेख बाबूलाल (35) अपनी एक महिला रिश्तेदार को अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में लेकर आया था. उसके साथ 10 से 12 लोग और भी थे. उस समय वार्ड में एक महिला जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर थीं.

Advertisement

आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उसकी रिश्तेदार की जांच करने के बाद वह और उसका समूह आक्रामक हो गया. आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और महिला डॉक्टर से गाली-गलौज की. उसने डॉक्टर का हाथ मरोड़ दिया, गले पर मुक्का मारा और धमकी दी कि अगर वह बाहर निकली तो उसके साथ बलात्कार किया जाएगा.

होमगार्ड महिला  जूनियर डॉक्टर पर किया हमला

इस घटना से डॉक्टर बुरी तरह डर गईं. मौके पर मौजूद नर्सों और वार्ड अटेंडेंट्स ने आकर डॉक्टर को छुड़ाया. बाद में डॉक्टर रोते हुए घटना की जानकारी दी और रात में उलुबेड़िया थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.

डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि घटना के समय वार्ड के आसपास कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे उन लोगों को हमला करने में आसानी हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में होमगार्ड और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

वहीं, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है. बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज दोनों को उलुबेड़िया कोर्ट में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement