पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के वैधबाटी के सीताराम बागान इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 38 वर्षीय मनीष भादुरी और उसकी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर अपर्णा माझी का शव किराए के मकान में खून से लथपथ हालत में मिला. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के कई निशान पाए गए हैं.
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी श्रीरामपुर जोन अर्णब विश्वास ने जानकारी दी कि यह हत्या बाहर से आए किसी शख्स द्वारा की गई प्रतीत होती है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ जारी है.
कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले कपल के शव
पुलिस के अनुसार, अपर्णा माझी का पांच साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था और इसके बाद वह मनीष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में इस घर में रह रही थी. मनीष दिल्ली रोड के किनारे एक फैक्ट्री में काम करता था, जबकि अपर्णा घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण और हत्यारे के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में डर और सन्नाटा फैला दिया है.
भोलानाथ साहा