शर्मिष्ठा पनोली केस में शिकायत दर्ज करवाने वाले वजाहत खान के खिलाफ अब FIR दर्ज हो गई है. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की.
यह मामला कोलकाता के गोल्फ ग्रीन थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196(1)(a), 299, 352 और 353(1)(c) के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत एक स्थानीय व्यक्ति ने लिखित रूप में दी थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वजाहत खान के खिलाफ इसी तरह के कई और शिकायतें आज कोलकाता के अलग-अलग थानों में दर्ज की गई हैं. गार्डनरीच थाने में भी एक शिकायत दर्ज की गई है, जहां शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ मुख्य FIR दर्ज की गई थी.
असम में भी FIR, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट
वजाहत खान के खिलाफ असम में भी FIR दर्ज की गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर लिखा, देवी मां कामाख्या के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा की गई अस्वीकार्य टिप्पणियों के संदर्भ में @assampolice द्वारा मामला दर्ज किया गया है और हम उस व्यक्ति को कानून का सामना करने के लिए असम लाने में पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग मांगेंगे.
वजाहत खान के खिलाफ बंगाल बीजेपी नेता तरुणज्योति तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बिधाननगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पिता बोले- मेरा बेटा निर्दोष, वह किसी धर्म का अपमान नहीं कर सकता
इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में वजाहत खान के घर का पता लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वजाहत बीते रविवार रात से लापता हैं. इस मामले पर उनके पिता सआदत खान ने कहा, 'मेरा बेटा निर्दोष है और हमेशा से धर्मनिरपेक्ष सोच रखता है. वह कभी भी हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकता.'
सआदत खान ने बताया कि शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि वजाहत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने कहा, 'हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और देश में सभी को एक-दूसरे की आस्था का आदर करना चाहिए.'
क्यों हुई शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी? जानिए वजह
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को उनके एक वीडियो को लेकर गिरफ्तार किया गया है, जिसे बाद में हटा दिया गया था. इस वीडियो में शर्मिष्ठा ने कुछ बॉलीवुड सितारों की आलोचना की थी कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चुप्पी क्यों साधी हुई है.
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और विवाद पैदा हो गया. इसी के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और गिरफ्तारी हुई?
राजेश साहा / इंद्रजीत कुंडू