कोलकाता: फर्जी ऐप के जरिए 36 लाख की ठगी, बंगाली फिल्म निर्माता को CID ने किया गिरफ्तार

ठगे जाने का अहसास होने पर शिकायतकर्ता ने उत्तर 24 परगना के बारासात साइबर पुलिस स्टेशन में मोबाइल एप्लीकेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बाद में बेहतर जांच के लिए कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच सीआईडी ​​को सौंप दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक फिल्म निर्माता को 36 लाख रुपये के निवेश घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रोसेनजीत रंजन नाथ है. 'आज तक' को एक सूत्र ने बताया, '36 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले की जांच के दौरान यह बात सामने निकलकर आई कि  प्रोसेनजीत घोटाले के रैकेट में सीधे तौर पर शामिल था और घोटाले की कुल रकम में से करीब 18 लाख रुपये सीधे तौर पर प्रोसेनजीत के बैंक खाते में जमा हुए थे.' इस मामले में कुछ और लोग भी सीआईडी ​​की जांच के दायरे में हैं.

Advertisement

कैसे हुआ था घोटाला?
यह घोटाला कुछ साल पहले एक लोकप्रिय निवेश ऐप की नकल करके बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हुआ था. शिकायतकर्ता को फेसबुक पर एक विज्ञापन के माध्यम से ऐप के बारे में जानकारी मिली. फिर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया गया. इस ऐप के लाभार्थी होने का दावा करने वाले कुछ लोगों के बारे में कई फ़र्जी कहानियों को पढ़ने के बाद, वह ऐप के ज़रिए शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए तैयार हो गया.

यह भी पढ़ें: गोवा में फंदे से लटकी मिली तेलुगू फिल्म निर्माता केपी चौधरी की लाश, रजनीकांत की 'कबाली' से हुए थे मशहूर

ऐप डाउनलोड करने के बाद उसने कुछ महीनों में कुल 36 लाख रुपये निवेश किए.सूत्र का दावा है कि शुरुआत से ही उसे अपने ऐप में ज्यादा मुनाफा दिखने लगा जिसके बाद वह और निवेश करने के लिए प्रेरित हुआ. निवेश करते-करते उसने कुछ ही महीनों के दौरान 36 लाख रुपये निवेश कर दिए.  इसके बाद उसे पहला संदेह तब हुआ जब उसने कुछ मुनाफा वापस निकालने की कोशिश की, यानि प्रॉफिट बुक करने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार असफल रहा. अंतत: उसे समझ आ गया कि वह जाल में फंस गया है.अंततः उसने ठगी का एहसास कर बरासात साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोलकाता हाईकोर्ट ने बाद में जांच सीआईडी को सौंप दी.

Advertisement

अन्य की तलाश भी जारी

 जांच के दौरान, सीआईडी ​​अधिकारियों ने पाया कि ठगे गए पैसे का आधा हिस्सा सीधे बंगाली फिल्म निर्माता प्रोसेनजीत रंजन नाथ के बैंक खाते में जमा किया गया था. सीआईडी ​​सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, "जांच के तहत मोबाइल ऐप की जांच करते समय, वैज्ञानिक साक्ष्य और विश्लेषण से भी पता चला कि आरोपी इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल है. उसके ठिकाने की पुष्टि होने के बाद, आरोपी व्यक्ति को बुधवार को कोलकाता के अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया." सूत्र का दावा है कि उसके अलावा कुछ और संदिग्धों की संलिप्तता पाई गई है. अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इंजीनियर बना साइबर फ्रॉड मास्टरमाइंड, फोन को रिमोट एक्सेस पर लेकर उड़ाते थे पैसे, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस सूत्र का दावा है कि प्रोसेनजीत रंजन नाथ पूर्वी कोलकाता के मदुरदाहा इलाके का निवासी है. नाथ पर पहले भी अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के मामले में आरोप लगाया गया था. घरेलू हिंसा के इस मामले की जांच अभी भी चल रही है. उन्होंने पहले कर्सर टेक्नोलॉजी के नाम से अपना सॉफ्टवेयर वेंचर खोला और फिर कर्सर स्टूडियो के नाम से दूसरा वेंचर शुरू किया. सूत्रों का कहना है कि धोखाधड़ी मामले में प्रोसेनजीत रंजन नाथ की हर भूमिका की जांच जांच एजेंसी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement