इंजीनियर बना साइबर फ्रॉड मास्टरमाइंड, फोन को रिमोट एक्सेस पर लेकर उड़ाते थे पैसे, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

साइबर ठगी के गैंग का खुलासा हुआ है, जिसके माइस्टर माइंड को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए है और अब साइबर ठगी के गैंग का मास्टरमाइंड बन गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा से गिरफ्तारी की है. आरोपी ने माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया है और पुलिस ने बताया है कि वह साइबर ठगी के गैंग का मास्टर माइंड है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंड का गिरोह, लोगों को चूना लगाने के लिए खुद को बैंक ऑफिसर बताते. इसके बाद वह बैंक अकाउंट होल्डर्स को KYC का झांसा देते. इसके बाद KYC अपडेट करने का वादा करते.  

Advertisement

फोन को रिमोटली एक्सेस पर ले लेते

साइबर ठग बड़ी ही चालाकी से बैंक अकाउंट होल्डर्स का मोबाइल रिमोटली एक्सेस पर ले लेते. इसके बाद चोरी-छिपे उनके बैंक खाते को खाली कर दिया जाता. 

दिल्ली की महिला के साथ साइबर ठगी 

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया है कि दिल्ली की एक महिला के साथ 8.1 लाख रुपये की ठगी हुई, जिसकी उसने कंप्लेंट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. 

जामताड़ा से ऑपरेट हो रहा था गैंग 

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान एक गैंग का पता चला जो झारखंड के जामताड़ा से ऑपरेट हो रहा था. वह साइबर ठगी के लिए फेक डॉक्यूमेंट से सिम कार्ड जारी कराते, प्रोक्सी आदि का यूज करते हैं. ऐसे में पुलिस को जांच में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

ठगी के पैसे से खरीदे थे iPhone और MacBook

Advertisement

बैंक खाते से उड़ाए गए रुपयों की मदद से साइबर ठग iPhone और MacBook आदि खरीदते. ऐसे में रुपयों का ट्रैस करना और भी मुश्किल हो गया था. आखिर में जांच कंप्लीट हुई और मास्टर माइंड का पता चला और अनिल कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement