बंगाल STF ने आतंकी संगठन JMB से जुड़े दो लोगों को पकड़ा, देशद्रोही और जिहादी सामग्री का कर रहे थे प्रचार

पुलिस के अनुसार, 8/9 मई,2025 की देर रात पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी और मुरारई में एक साथ छापेमारी की. इसी दौरान नलहाटी निवासी अजमोल हुसैन और मुरारई निवासी साहेब अली खान नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
पश्चिम बंगाल पुलिस. (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल पुलिस. (फाइल फोटो)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बंगाल एसटीएफ ने बीरभूम में आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को गजवातुल हिंद की विचारधारा को प्रचारित करने की कोशिशों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार, 8/9 मई,2025 की देर रात पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी और मुरारई में एक साथ छापेमारी की. इसी दौरान नलहाटी निवासी अजमोल हुसैन और मुरारई निवासी साहेब अली खान नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

आरोपी को अदालत में किया पेश

STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज बीरभूम के रामपुरहाट ACJM की अदालत में पेश किया गया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ करने और मॉड्यूल के अन्य पहलुओं का जानकारी जुटाने के लिए रिमांड मांगी गई है. ये दोनों को जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश या जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करते पाया गया है, जो भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग एक ऐसे मॉड्यूल का हिस्सा हैं जो एन्क्रिप्टेड परिष्कृत माध्यमों का उपयोग करके देशद्रोही और जिहादी सामग्री के प्रसार में लगे हुए हैं और भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक कृत्यों को अंजाम देने के लिए कुछ व्यक्तियों और स्थानों को निशाना बनाने का प्लान बना रहे हैं.

उन्होंने आगे बताया कि वह मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से उन्हें कट्टरपंथी बनाने में लगा हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार हुआ अजमल हुसैन ने पहले भी जिहादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश में एंट्री करने की कोशिश की थी और उसके संबंध उपमहाद्वीप (sub-continent) के अन्य हिस्सों से भी हैं.

पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हथियार खरीदने की कोशिश की और गजवतुल हिंद की विचारधारा का प्रचार और अभ्यास करने के लिए विस्फोटक तैयार करने का भी प्लान बनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement