पश्चिम बंगाल: कोलकाता में पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया, दो साल से रह रहा था अवैध रूप से भारत में

कोलकाता के कालीघाट इलाके में पुलिस ने 41 साल के अवैध बांग्लादेशी नागरिक आज़ाद शेख को गिरफ्तार किया है, जो दो वर्षों से बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था. उस पर विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
कोलकाता के कालीघाट से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक (सांकेतिक तस्वीर) कोलकाता के कालीघाट से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक (सांकेतिक तस्वीर)

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कालीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने 41 साल के बांग्लादेशी नागरिक आज़ाद शेख अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आज़ाद बीते दो साल से भारत में बिना किसी पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से रह रहा था. 

आजाद शेख पर विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल आजाद को हिरासत में लेकर उसकी गतिविधियों और प्रवास की अवधि की जांच कर रही है.

Advertisement

बांग्लादेशी नागरिक पर पहले ही दर्ज था केस

बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर घायल कर भागने के मामले में केस दर्ज किया गया था. इस घटना में एएसआई सुसेन दास घायल हो गए थे, जिनके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 18 मई को धारा 281/125(बी)/324(4)/110 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था. उसपर  सरकारी अधिकारियों के समक्ष झूठे बयान देने का आरोप भी है.

यह भी पढ़ें: जिहाद की डिजिटल फैक्ट्री का पर्दाफाश, बंगाल में JMB के दो आतंकी गिरफ्तार, भारत के खिलाफ छेड़ना चाहते थे जंग

एक्शन में बंगाल पुलिस

पुलिस जांच कर रही है कि आज़ाद शेख के भारत में रहने के लिए  किसी स्थानीय नेटवर्क से मदद मिली थी. ये गिरफ्तारी पुलिस द्वारा बंगाल में अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल रूप से जानकारी साझा करें.

Advertisement

बता दें कि हाल में ही भारत सरकार ने बांग्लादेश को 2,369 अवैध घुसपैठियों की लिस्ट सौंपकर इनकी राष्ट्रीयता वेरिफाई करने की अपील की. भारत ने पड़ोसी देश से कहा है कि हम इन नागरिकों को राष्ट्रीयता का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद डिपोर्ट करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement