भतीजे की हत्या कर सीमेंट बालू से दीवार में चुनवाया... पैसों के लेनदेन में कातिल बनी चाची

पश्चिम बंगाल में एक चाची ने अपने भतीजे की हत्या करवा दी. इसके बाद शव को दीवार में सीमेंट-बालू से चुनवा दिया. बताया जाता है कि हत्या को अंजाम पैसों के लेनदेन को लेकर दिया गया है.

Advertisement
भतीजे की हत्या कर चाची ने दीवार में सीमेंट बालू से चुनवाया भतीजे की हत्या कर चाची ने दीवार में सीमेंट बालू से चुनवाया

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

पश्चिम बंगाल में एक चाची ने अपने भतीजे की हत्या कर उसके शव को दीवार में सीमेंट-बालू से चुनवा दिया. मृतक की पहचान सद्दाम नदाब के रूप में हुई है. सद्दाम पेशे से लेबर कॉन्ट्रैक्टर था और मालदा में अपनी चाची मौमिता हसन नदाब के साथ रहता था. उसकी चाची मौमिता भी सद्दाम के काम में हाथ बंटाती थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे. हालांकि, पुलिस दावा कर रही है कि रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है.  

Advertisement

सद्दाम को आख़िरी बार 18 मई को देखा गया था, जब स्कूटर लेकर घर से निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. जिसके बाद सद्दाम के भाई और उसके घरवालों ने उसकी चाची पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की लगातार पूछताछ के बाद आखिर चाची मौमिता टूट गई और उसने क़बूल किया कि सद्दाम की हत्या कर तीन टुकड़े किए और अपने पिता के घर सीढ़ियों के नीचे शव को सीमेंट से दीवार में चुनवा (दफना) दिया.

यह भी पढ़ें: पहलवान से बना क्रिमिनल... 8 साल से फरार सोनू लंगड़ा बागपत से गिरफ्तार, अवैध हथियार सप्लाई और मर्डर केस में था वांछित

पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि हत्या को पैसों के लेन देन के चलते अंजाम दिया गया. सद्दाम के पास लेबर कॉन्ट्रैक्टर का कई लाख रुपया रहता था. संभव है इसी को लेकर हुए झगड़े में उसकी हत्या हुई है. मौमिता हसन के पिता का घर दिनाजपुर ज़िले के तपन इलाके में है. यहीं पर स्थित घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे सीमेंट से प्लास्टिक में भरा हुआ शव बरामद किया गया.
 
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सद्दाम को मौमिता दिनाजपुर में अपने पिता के घर ले गई और वहीं पर उसकी हत्या की गई. मौमिता हसन शादीशुदा है और उसके पति से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement