दिल्ली में 2017 के उन्नाव रेप केस की पीड़िता, उनकी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भायना ने इंडिया गेट के पास एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का मकसद दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ आवाज उठाना था जिसने आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पीड़िता और उनके साथियों को प्रदर्शन स्थल से हटाया. इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.