आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक बेकाबू बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. तस्वीरों से साफ है कि यह हादसा 'रफ्तार का कहर' था, जिसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया.