प्रयागराज में माघ मेला के चौथे सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व वसंत पंचमी पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. रात से ही लोग आस्था जताने के लिए संगम आए हैं. पूरे मेला क्षेत्र में भारी कोहरा और धुंध छाई हुई है जिससे दृश्यता कम हो गई है. प्रशासन और सुरक्षा बल अपनी पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.