प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं जहां वे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री सप्तऋषि मंदिर भी पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को दर्शाता है. पूरे देश की नजर इस आयोजन पर है जो धार्मिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करता है.