उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव के साथ मारपीट का मामला अब जातिगत लड़ाई में बदल गया है. इस विवाद में अहीर और यादव समाज कथावाचक के समर्थन में हैं, वहीं ब्राह्मण समाज दूसरे पक्ष के साथ खड़ा है, जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मंत्री जयवीर सिंह जैसे नेता शामिल हो गए हैं.