महाकुंभ और अयोध्या के राम मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत वर्तमान समय में दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्ट पावर बन गया है. लाखों-करोड़ों लोग बिना किसी औपचारिक निमंत्रण के अपनी स्वेच्छा से इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं. यह आस्था की लहर पूरी दुनिया को हैरान कर रही है और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रदर्शन कर रही है.