मथुरा-वृन्दावन में होली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों संग बगीचे में होली खेलने आए राजाधिराज! डेढ़ प्रहर की होली के लिए फुहारों वाले कुंज में द्वारकाधीश पधारे. ब्रज में होली का रंग चढ़ता नजर आया. नए-नए उत्पादों के संग नए उत्पात! मथुरा की होली में रंग के कैप्सूल, गुलाल का इंजेक्शन आया है. देखें ये रिपोर्ट.