ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. आरोपी पति विपिन का एनकाउंटर किया गया है, जिसमें उसे पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, विपिन को उस जगह ले जाया जा रहा था जहां से उसने थिनर खरीदा था, जिसका इस्तेमाल उसने अपनी पत्नी को जलाने में किया था. इसी दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी.