स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर उठे विवाद पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा भारी तादाद में पुलिस भेजी जा रही है, लेकिन जो संत सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है. मनोज काका ने यह भी सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश, जो देश का सबसे बड़ा बीफ निर्यातक है, वहां इतनी गायें क्यों मारी जा रही हैं.