यूपी के मुरादाबाद में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि ये हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है. उमरी गांव के रहने वाले काजल और अरमान तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे. दोनों के परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान गांव से कुछ दूरी पर मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव मिले हैं.