उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बबुआ' वाले तंज ने सियासी जंग को और तेज़ कर दिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग नींद से तो उठ जाते हैं लेकिन होश में नहीं आते. इस बयानबाज़ी ने यूपी की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, जहां दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार गरमाती जा रही है.