उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाराज के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बने 72 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह केवल एक आवास वितरण समारोह नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीन पर अब गरीबों के लिए घर बनेंगे'. ये फ्लैट्स लखनऊ के Dalibagh इलाके में बनाए गए हैं, जहां कभी मुख्तार अंसारी का दबदबा था.