यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय माफिया का राज्य में व्यापक प्रभाव था. उन्होंने कहा कि जमीनों पर कब्जा माफियाओं द्वारा किया जाता था, जिससे प्रशासन और आम जनता दोनों को नुकसान उठाना पड़ता था. लेकिन वर्तमान में उनकी सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.