मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के आरोपों का विधानसभा में जवाब दिया. उन्होंने ममता बनर्जी, लालू यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि कुंभ में 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. मौनी अमावस्या की भगदड़ पर भी उन्होंने स्पष्टीकरण दिया, जिसमें 29 लोगों की पहचान हो चुकी है.