बुलडोजर एक्शन की संवैधानिकता पर सवाल उठ रहे हैं और यह चर्चा हो रही है कि क्या इस तरह के इन्स्टंट जस्टिस से स्थिति बेहतर होगी. इसी बीच बरेली हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. हिंसा के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में चोट लगी है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.