बरेली में हुए बवाल मामले में कार्रवाई और सियासत दोनों जारी हैं. योगी सरकार मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में मौलाना के करीबी डॉक्टर नफीस के अवैध मैरिज हॉल रजा पैलेस पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं, सपा नेताओं को बरेली आने से रोका गया.