अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस्तीफा देने के बाद उन पर फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप उनके ही बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने लगाए हैं. विश्वजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रशांत कुमार ने विकलांग सर्टिफिकेट की धोखाधड़ी कर सरकारी नौकरी हासिल की है. यह मामला प्रशासनिक स्तर पर बड़ी चर्चा का विषय बन गया है.