उत्तर प्रदेश में स्कूलों के मर्जर के सरकारी फैसले पर सियासत तेज है. समाजवादी पार्टी ने इसके जवाब में 'पीडीए पाठशाला' शुरू की है, जहां बच्चों को शिक्षा के बजाय राजनीतिक नाम पढ़ाए जा रहे हैं, जैसे 'ए फॉर अखिलेश', 'डी फॉर डिंपल' और 'एम फॉर मुलायम'। सहारनपुर और देवरिया में ऐसी पाठशालाएं चल रही हैं.