लखनऊ में युवक का सनसनीखेज खुलासा, थाने में युवक बोला- मैंने लड़की को मार डाला, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के गोमती नगर थाने में एक युवक अमन ने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने निधि नाम की लड़की की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताई गई जगह पर जांच की, लेकिन शव नहीं मिला. वहां केवल एक दुपट्टा बरामद हुआ. अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement
आरोपी अमन. आरोपी अमन.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण करते हुए चौंकाने वाला दावा किया. युवक ने कहा कि उसने निधि नाम की एक लड़की की हत्या कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम अमन है, जो गोमती नगर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने निधि की हत्या कर दी. युवक के इस सनसनीखेज बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गोमती नगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी और थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रेप के आरोपी का एनकाउंटर... गोली लगने के बाद हुआ घायल तो पुलिस ने धर दबोचा, अवैध हथियार बरामद!

घटनास्थल पर पुलिस को नहीं मिला शव

अमन ने पुलिस को जिस स्थान पर लड़की की लाश होने की जानकारी दी, वहां पहुंचने पर पुलिस को कोई शव नहीं मिला. हालांकि, रेलवे ट्रैक के पास जंगल में एक दुपट्टा जरूर बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने हत्या के समय इस्तेमाल करने का दावा किया है. पुलिस ने दुपट्टे को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, गहन पूछताछ जारी

पुलिस ने आरोपी युवक अमन को तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे गहराई से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जब तक लड़की का पता नहीं चलता, तब तक तलाश जारी रहेगी. वहीं, एसीपी गोमती नगर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच को तेज कर दिया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अंकित मिश्रा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement